Bad Backlinks Kya Hai? इनको अपने Blog से Remove कैसे करें

 नमस्कार दोस्तों मैं अनुराग कश्यप आपका आपने इस ब्लॉगिंग अवसर पर हार्दिक स्वागत करता हूं । दोस्तों मैं फिर एक बार आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आया हूं । आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से  आपको बताने जा रहे हैं की Bad Backlinks Kya Hai? इनको अपने Blog से Remove कैसे करें के बारे में।

 दोस्तों आप सभी लोग यह तो अच्छी तरह जानते होंगे कि अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में रैंक कराना चाहते हैं तो आपके वेबसाइट के लिए Backlink कितनी जरूरी है।यही पर हमारे गलती से अगर हमारी वेबसाइट के लिए Bad Backlink बन जाए तो  किससे हमारे वेबसाइट की रैंकिंग में गलत प्रभाव पड़ता है।

 अगर हम गलती से भी अपनी वेबसाइट के लिए Bad Backlink बना लेते हैं तो इससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग रुक जाती है। और हमारी वेबसाइट की रैंकिंग धीरे-धीरे डाउन होने लगती है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि Bad Backlinks Kya Hai? इनको अपने Blog से Remove कैसे करें।

  दोस्तों कई यूजर्स ऐसे होते हैं जो अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में Rank  कराने के लिए अपनी वेबसाइट का Seo करते हैं। और अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks भी बनाते हैं।

 परंतु कुछ यूजर ऐसे होते हैं जो गलती से अपनी वेबसाइट के लिए Bad Backlinks भी क्रिएट कर लेते हैं।  अगर आपने भी गलती से अपनी वेबसाइट के लिए Bad Backlinks क्रिएट कर ली है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप Bad Backlinks को अपने ब्लॉग से कैसे रिमूव करें।

Bad Backlinks  क्या है

Bad Backlinks  हम उन लिंक को कहते हैं  जो लिंक हमारी वेबसाइट के लिए हार्मफुल होती हैं। इन Bad Link की वजह से हमारी वेबसाइट की रैंकिंग रुक जाती है।  क्योंकि कभी-कभी हम अपनी गलती से इन Bad Link को ऐसी वेबसाइट से बना लेते हैं। जहां पर हमारी वेबसाइट का इन वेबसाइट से दूर-दूर तक कोई  मतलब नहीं होता है।

 अगर हम जल्दी से इन Bad Link को अपने वेबसाइट से रिमूव नहीं करते हैं तो इनकी वजह से हमारी वेबसाइट कि धीरे-धीरे रैंकिंग गिरती जाएगी। और एक टाइम ऐसा आएगा कि गूगल आप की वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन से रिमूव कर देगा।

Types Of Bad Backlinks Sites

 वैसे तो Bad Backlinks बहुत प्रकार के होते हैं। पर हम आपको कुछ इंपॉर्टेंट Bad Backlinks के बारे में बता रहे हैं।

  • Links From 404 Error Page 
  • Links From Adult Blog
  • Links from low-Quality Blog
  • Link Exchange 
  • Links From Automated Tools 

Bad Backlinks  के नुकसान

  •  अगर हमारी वेबसाइट में Bad Backlinks है तो इससे हमारे वेबसाइट की रैंकिंग धीरे-धीरे डाउन होने लगती है।
  •  Bad Backlinks की वजह से हमारी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी गिरने लगती है। जिसका प्रभाव हमारे डायरेक्ट गूगल सर्च इंजन  के रैंकिंग में पड़ता है।
  •  अगर हमारी वेबसाइट में अधिक Bad Backlinks बन जाते हैं तो गूगल हमारी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन से परमानेंट के लिए रिमूव भी कर सकता है।

How To Find Bad Backlink 

 अगर आप भी अपनी वेबसाइट के Bad Backlinks को फाइंड करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए Step को फॉलो कीजिए।

Step – 1

  •  सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Google Webmaster Account ओपन करें। 
  •  अब आपको सर्च ट्रैफिक वाले ऑप्शन पर सिलेक्ट करें।
  •  इसके बाद आपको Links to Your Site  के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  अब आपके सामने उन वेबसाइट की लिस्ट आ जाएगी जहां पर आप की वेबसाइट ऐड है। अगर आप सभी लिंक को देखना चाहते हैं तो आपको More Button पर क्लिक करना है।
  •  जैसे ही आप More Button पर क्लिक करेंगे आपके सामने वह सारे लिंक ओपन हो जाएंगे जहां पर आप की वेबसाइट ऐड है।

Step – 2

  •  अब आपको सारे लिंक को डाउनलोड करना है।
  •  लिंक डाउनलोड करने के लिए आपको Download this table  के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  अब आपके पास सारी लिंक  की लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी। जिसे आप नोटपैड पर ओपन कर ले।
  •  अब आपको इन सारी लिंक में से Bad Link को फिल्टर करना है।  फिल्टर करने के बाद आपको Bad Link को रिमूव कर देना है।
  •  आपको सारी Link से Bad Link को फिल्टर करने के लिए आप Ahrefs, Semrush link audit tool  का इस्तेमाल कर सकते हैं।

How To Remove Bad Backlink 

 Bad Backlink को रिमूव करने के 2 तरीके हैं। पहला तरीका आपको Bad Backlink को रिमूव करने के लिए आपको उस वेबसाइट ओनर से संपर्क करना पड़ेगा । जिस  वेबसाइट में आपने Bad Backlink बनाई है। यह प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इस काम के लिए कोई भी वेबसाइट ऑनर आपको रिस्पांस नहीं देगा।

 दूसरा तरीका बहुत इजी है आप अपनी वेबसाइट की Bad Backlink को गूगल के Disavow Tool  के मदद से आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

  •  अब हम आपको स्टेप टू स्टेप बताते हैं कि कैसे आप Disavow Tool की मदद से अपनी वेबसाइट की Bad Backlink को रिमूव कैसे करें।
  •  सबसे पहले आपको Google Disavow Link Tool  को ओपन करें।
  •  ओपन करने के बाद आपको उस वेबसाइट का यूआरएल देना है जिस वेबसाइट का आप Bad Backlink रिमूव करना चाहते हैं।
  •  आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल देने के बाद Disavow Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  इसके बाद आपसे choose File  मांगी जाएगी। जिस फाइल में आपने Bad Backlink को लिस्ट बनाई थी।
  • File choose  करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  •  फिर इसके बाद आपको Done बटन पर क्लिक करें।

 इस तरह से  आपकी वेबसाइट की सारे Bad Backlink Disavow हो जाएंगी।  इसके बाद इन Bad Backlink की वजह से आपके वेबसाइट की रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

 निष्कर्ष

 दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Bad Backlinks Kya Hai? इनको अपने Blog से Remove कैसे करें के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी है।  अगर आप भी अपने वेबसाइट की Bad Backlinks को रिमूव करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने वेबसाइट की Bad Backlinks को रिमूव कर सकते हैं।

  दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा प्लीज आप हमें कमेंट करके अपनी राय अवश्य दें।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *