5 बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन जो हर एक ब्लॉगर को यूज करना चाहिए
नमस्कार दोस्तों मैं आनंद गुप्ता आपका आपने इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं। आज मैं फिर आपके लिए बहुत इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आया हूं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बातचीत करेंगे 5 बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में जो हर एक ब्लॉगर को यूज़ करना चाहिए।
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही यूज़फुल होने वाला है। क्योंकि हम सभी लोग वेबसाइट तो बना लेते हैं उसको कस्टमाइज भी कर लेते हैं अच्छी थीम भी लगा लेते हैं। पर हम अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में जरूरी वर्डप्रेस प्लगइन को इंस्टॉल करना भूल जाते हैं।
हम आपको आज पांच ऐसे बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन बताएंगे जो आपके वेबसाइट के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है। क्योंकि यह प्लगइन आपके Seo के लिए बहुत ही जरूरी है। यह प्लगइन आपके Seo के वर्क के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण। अगर आप भी अपने वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में Rank कराना चाहते हैं तो आपको इन वर्डप्रेस प्लगइन को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
आइए अभी सेंड कर के माध्यम से जानते हैं 5 बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में जो हर एक ब्लॉगर को इस्तेमाल करना चाहिए।
Yoast Seo Plug in
Yoast Seo Plug in सबसे पॉपुलर और नंबर 1 वर्डप्रेस प्लगइन है। अगर आपकी वेबसाइट वर्ल्ड प्रेस में और आपने इस Plug in उनको अभी तक इंस्टॉल नहीं किया है। तो आप मान लीजिए कि आपने अपनी वेबसाइट के लिए जो Seo Work करेंगे वह अधूरा है। क्योंकि Yoast Seo Plug in आपके वेबसाइट के One-page Seo करने में बहुत ही अधिक मदद करता है।
इस plugin की मदद से आप एक Seo Optimised आर्टिकल बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं। एक Seo अप्टिमाइज आर्टिकल लिखने में यह प्लगइन आपकी बहुत ही ज्यादा मदद करता है। यह प्लगइन फ्री और प्रीमियम वर्जन में उपलब्ध है। अधिकतर लोग इसका फ्री वर्जन यूज करते हैं ।
WP Super Cache plugin
WP Super Cache plugin वर्डप्रेस यूजर के लिए बहुत ही जरूरी और इंपॉर्टेंट प्लगइन है। स्क्रीन का इस्तेमाल करने से आपके वेबसाइट और उसके पेज बहुत जल्दी से डाउनलोड होते हैं। और आपकी वेबसाइट की डाउनलोडिंग स्पीड भी बहुत अधिक बढ़ जाती है। अगर आपकी वेबसाइट की डाउनलोडिंग फास्ट होगी तो आरती वेबसाइट आसानी से गूगल के सर्च इंजन में रैंक होने लगेगी।
Contact Form 7 plugin
Contact Form 7 plugin बहुत ही पॉपुलर और सबसे अधिक यूज किए जाने वाला plugin है। इस plugin की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए एक Contact Us का पेज बना सकते हैं। वर्डप्रेस वेबसाइट में Contact Us का पेज बनाने के लिए सबसे ज्यादा ब्लॉगर इसी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं।
Jetpack by WordPress.com Plugin
Jetpack एक बहुत ही पॉपुलर Plugin है जिसे अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोगों ने इस Plugin को डाउनलोड किया है। इस प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बना सकते हैं। और आप इस प्लेन की मदद से अपनी वेबसाइट में जो ट्रैफिक आता है उसको आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
Akismet plugin
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Spam कमेंट से बचाना चाहते हैं तो आपको इस plugin को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप इस plugin को अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल कर लेते हैं तो यह आपके ब्लॉग वेबसाइट में आने वाले Spam कमेंट को ब्लॉक कर देता है।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप एक वर्डप्रेस यूजर हैं। और आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो आपके लिए यह 5 बेस्ट plugin बहुत ही जरूरी और इंपॉर्टेंट है। यह प्लगइन आपको आपके Seo में बहुत ज्यादा हेल्प करते हैं।
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। आप साथ ही में अगर आप ऐसे ही और इंटरेस्टिंग टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉगिंग वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य करें धन्यवाद ।
Recent Comments